Saturday, January 15, 2011

अज्ञानी और मूर्ख का फर्क

एक बार महात्मा बुद्ध अपने शिष्यों के साथ बैठे हुए थे. शिष्य उनसे अपने अपने मन में उठने वाले सवाल कर रहे थे. और महात्मा बुद्ध उनका जवाब दे रहे थे. अचानक ज्ञान की बात चल पड़ी. एक शिष्य ने कहा की कुछ लोग कितने मुर्ख होते हैं की कुछ भी नही जानते और पूरा जीवन यूँ ही गुजार देते हैं. इस पर महात्मा बुद्ध ने कहा की वो लोग मुर्ख नही अज्ञानी होते हैं. शिष्यों को बड़ा आश्चर्य हुआ और उन्होंने पूछा की भगवन क्या अज्ञानी और मुर्ख में फर्क होता है. इस पर महात्मा बुद्ध ने उनकी शंका का समाधान करते हुए कहा की एक अज्ञानी व्यक्ति वह होता है जिसको ज्ञान का अभाव होता है, परन्तु मुर्ख वह होता है जो दूसरों को मुर्ख बनाता है और  इस पर यकीन भी करता है की वो मुर्ख बन रहा है.जब तुम किसी को मुर्ख बनाने की कोशिश करते हो तो वह इस बात को जानता होता है, परन्तु कई बार वह इसको प्रकट नही करता. सभी शिष्यों के मुख पर मुस्कान फ़ैल गई.

******* ऐसी मुर्खता हम कितनी बार करते हैं. **********

No comments:

Post a Comment