एक बार एक कव्वा था. वह बहुत प्यासा था .तभी उसे एक बाग दिखाई दिया .उसमे एक घडा रखा था.कव्वे ने देखा की उसमे बहुत कम पानी है .कव्वा बहुत परेसान हुआ . तभी उसे अपने पूर्वजों की कथा याद आई .उसने आसपास देखा और पास में पड़े पत्थर उठा कर उसमे डालने लगा. जब बहुत से पत्थर डल गये तो उसने घड़े में झांककर देखा .घड़े में जो थोडा बहुत पानी था वह पत्थरों ने चूस लिया था. और अब उसमे थोडा भी पानी नहीं बचा था.कव्वा बहुत निरास हुआ और उसे अपने पूर्वजों पर बहुत गुस्सा आया .अंत में उसे प्यासा ही जाना पड़ा.
***** बिना परिस्थिति देखे पुराने फैसले लागु करना हानिकारक होता है *****
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें