बुधवार, 12 जनवरी 2011

मुर्खता

एक जंगल में एक शेर रहता था.वह हररोज बहुत से जानवर मार देता था.इसलिए सभी जानवरों ने सलाह करके हररोज एक जानवर उसके पास भेजने का फैसला किया . और एक दिन खरगोश का नम्बर आया . खरगोश ने अपने पूर्वजों की कहानी सुनी हुई थी.वह देर से शेर के पास पहुंचा . शेर ने उससे देर से आने का कारण पूछा. तो खरगोश ने कहा की उसे एक दूसरा शेर मिल गया था, और वह बड़ी मुश्किल से यहाँ तक आया है . इसलिए आप एक बार चलकर उससे बात कर लीजिए . शेर बहुत जोर से हंसा और बोला क्या मुझे इतना मुर्ख समझता है . पुराणी कहानी मैंने भी सुनी हुई है . इतना कहकर शेर ने खरगोश को मारकर खा लिया .

 ****लक्ष्य सामने हो तो अपने प्रतिद्वंदी से उलझने की मुर्खता नहीं करनी चाहिए ****

1 टिप्पणी: