एक जंगल में एक शेर रहता था.वह हररोज बहुत से जानवर मार देता था.इसलिए सभी जानवरों ने सलाह करके हररोज एक जानवर उसके पास भेजने का फैसला किया . और एक दिन खरगोश का नम्बर आया . खरगोश ने अपने पूर्वजों की कहानी सुनी हुई थी.वह देर से शेर के पास पहुंचा . शेर ने उससे देर से आने का कारण पूछा. तो खरगोश ने कहा की उसे एक दूसरा शेर मिल गया था, और वह बड़ी मुश्किल से यहाँ तक आया है . इसलिए आप एक बार चलकर उससे बात कर लीजिए . शेर बहुत जोर से हंसा और बोला क्या मुझे इतना मुर्ख समझता है . पुराणी कहानी मैंने भी सुनी हुई है . इतना कहकर शेर ने खरगोश को मारकर खा लिया .
****लक्ष्य सामने हो तो अपने प्रतिद्वंदी से उलझने की मुर्खता नहीं करनी चाहिए ****
nice Post
जवाब देंहटाएं