अनुशासन हीन मनुष्य कटी हुई पतंग की तरह होता है !
मनुष्य की कामयाबी के लिए एक अच्छी प्लानिंग और दूसरी कई चीजों की जरूरत होती है ! इसमें एक चीज जो सबसे जरूरी होती है, वह है अनुशासन ! एक पुराणी कहावत है की ज्यादातर लड़ाईयां बिना लड़े हारी जाती हैं , उसी तरह ज्यादातर अच्छी प्लानिंग बिना लागू किये असफल हुई हैं !अनुशासन का मतलब केवल समय पर उठना या समय पर ऑफिस जाना नही होता, अनुशासन का मतलब लिए हुए फैंसले समय पर लागू करना होता है ! कई मनुष्य प्लानिंग के मामले में बहुत तेज होतें हैं, परन्तु अनुशासन के अभाव में उन्हें लागू नही कर पाते और इसलिए असफल हो जातें हैं ! ऐसे मनुष्य कटी हुई पतंग की तरह होते हैं , जो उडती तो जरुर है परन्तु कहाँ पहुंचेगी किसी को नही मालूम होता ! मनुष्य का जो जोश प्लानिंग करने में दिखाई देता है, उसका आधा भी अगर उसके लागू करने में दिखाई दे तो कामयाबी उसके सामने चलकर आती है ! मेहनत को भी अगर अनुशासन हीन तरीके से किया जाये तो उसका भी कोई मतलब नही रह जाता ! इसलिए अनुशासन कामयाबी के लिए जरूरी तीन आधारभूत चीजों में से एक चीज है !
मनुष्य की कामयाबी के लिए एक अच्छी प्लानिंग और दूसरी कई चीजों की जरूरत होती है ! इसमें एक चीज जो सबसे जरूरी होती है, वह है अनुशासन ! एक पुराणी कहावत है की ज्यादातर लड़ाईयां बिना लड़े हारी जाती हैं , उसी तरह ज्यादातर अच्छी प्लानिंग बिना लागू किये असफल हुई हैं !अनुशासन का मतलब केवल समय पर उठना या समय पर ऑफिस जाना नही होता, अनुशासन का मतलब लिए हुए फैंसले समय पर लागू करना होता है ! कई मनुष्य प्लानिंग के मामले में बहुत तेज होतें हैं, परन्तु अनुशासन के अभाव में उन्हें लागू नही कर पाते और इसलिए असफल हो जातें हैं ! ऐसे मनुष्य कटी हुई पतंग की तरह होते हैं , जो उडती तो जरुर है परन्तु कहाँ पहुंचेगी किसी को नही मालूम होता ! मनुष्य का जो जोश प्लानिंग करने में दिखाई देता है, उसका आधा भी अगर उसके लागू करने में दिखाई दे तो कामयाबी उसके सामने चलकर आती है ! मेहनत को भी अगर अनुशासन हीन तरीके से किया जाये तो उसका भी कोई मतलब नही रह जाता ! इसलिए अनुशासन कामयाबी के लिए जरूरी तीन आधारभूत चीजों में से एक चीज है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें