गिद्धों के राजा ने
जारी किया है फरमान
की अबसे
कुछ पक्षिओं के आकाश में उड़ने पर
पाबंदी रहेगी !
क्योंकि
उनके आकाश में उड़ने से
असुविधा होती है
साँपों को
उनका शिकार करने में,
साँपों के साथ
समझौता है उनका
और फिर कुछ दिन
साँपों को सुविधा हो गयी
शिकार की,
परन्तु
थोड़े दिन के बाद
फिर घटने लगी
साँपों की संख्या
साँपों की पंचायत के मुखिया ने
बैठाई है जाँच
और इस जाँच में
गिद्धों पर शक करने की मनाही है
कुछ सांप
जो खाते हैं
छोटे साँपों को
वो भी
जाँच के दायरे से बाहर हैं
और हम
इंतजार कर रहे हैं
उस दिन का
जब इन पक्षियों में से कुछ
बाज बन जाएँ
और
चुनौती दें
मरे हुए ढोरों पर पलने वाले
गिद्धों को
ताकि
फिर किसी खुले आसमान को
साँपों की सुविधा के लिए
'' नो फ्लाई ज़ोन ''
न बनाया जा सके !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें